संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 08 Jun 2025 01:35 AM IST

ढोलना में पानी न मिलने से प्रभावित फसल ।

{“_id”:”68449b91a65a39b314072de3″,”slug”:”no-electricity-for-tube-well-no-water-for-crops-kasganj-news-c-175-1-kas1001-132963-2025-06-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: नलकूप को बिजली नहीं, फसल को पानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 08 Jun 2025 01:35 AM IST
ढोलना में पानी न मिलने से प्रभावित फसल ।
कासगंज। ढोलना में नलकूप के लिए एक पखवाड़े से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। आंधी में विद्युत ट्रांसफार्मर व पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे। ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल सही न होने से खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही। इससे किसानों की 100 बीघा से अधिक फसलें सूखने के कगार पर हैं। ग्रामीणों ने विद्युत अधिकारियों से आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।जिले में 22 मई को आंधी आई थी। इस आंधी में गांव के रिषभ कुमार सिंह एवं राजकुमार के नलकूपों का ट्रांसफार्मर व पोल आंधी में गिर गए थे। विभाग ने दो दिन पूर्व आपूर्ति सही करने की सुध ली तो एक ग्रामीण के द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने का विरोध किया जा रहा है वह ट्रांसफार्मर दूसरे स्थान पर लगाने की मांग कर रहा है, लेकिन विद्युत निगम के अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे। जबकि आपूर्ति सुचारू न होने से नलकूप संचालित नहीं हो पा रहे। जिससे किसानों की फसलें सूखने के कगार पर हैं। गांव के रिषभ कुमार सिंह, राजकुमार, नितिन माहेश्वरी, भोले एवं विजय सिंह ने बताया कि सौ बीघा से अधिक फसलें प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की।