
पुलिस वाहन की चेकिंग करती हुई
अमेठी सिटी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है। बार्डर पर वाहनों की चेकिंग व निगरानी तेज करने के साथ 20 से 22 जनवरी के मध्य बिना आमंत्रण पत्र किसी भी व्यक्ति व वाहन को अयोध्या की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। अयोध्या जाने वाले रास्ते पर तीन स्थानों पर रोड ब्लाक किया जाएगा। पांच मार्गों पर बैरियर लगाकर रूट डायवर्जन किया जाएगा।
बाजार शुकुल के रीछ घाट, जगदीशपुर के हलियापुर बार्डर व इसौली घाट के पास बैरियर लगाकर रोड ब्लाक किया जाएगा। बैरियर से सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति मिलेगी जिनके पास आमंत्रण पत्र होगा। पत्रों की क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद अयोध्या जाने की अनुमति होगी।
इन्हौंना, जगदीशपुर, कमरौली, मुसाफिरखाना व रायबरेली प्रतापगढ़ बार्डर के पास बैरियर लगाकर रूट डायवर्जन किया जाएगा। जाम जैसी असुविधा से बचाने के लिए मुसाफिरखाना के अयोध्या बार्डर के पास होल्डिंग एरिया बनाई जाएगी। जहां अन्य वाहनों को खड़ा कर दिया जाएगा।
अयोध्या में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। तीन स्थानों पर रोड ब्लाक किया जाएगा। जिले के सभी बार्डर पर बैरियर लगाकर रूट डायवर्जन की व्यवस्था की जाएगी। एएसपी व सभी सीओ लगातार निगरानी बनाए रखेंगे।
डा. इलामारन जी-एसपी