
सोरोंजी मार्ग पर पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवाते बाइक सवार ।
कासगंज। प्रदेश में 10 जनवरी को नो हेलमेट-नो पेट्राेल के आदेश जारी हुआ था। हालांकि दस दिन बाद भी यह हवा में उड़ रहा हैं। पेट्रोल पंप पर वाहन चालकों को पेट्रोल बिना हेलमेट के आसानी से मिल रहा है।सड़क हादसों मेंजाने के मामले में बढ़ रहे हैं। ज्यादातर मामलों में चालक या सवारी हेलमेट नही लगो थे। इस स्थिति से बचने के लिए सरकार ने 10 जनवरी को नो हेलमेट-नो पेट्रोल का आदेश जारी किया। लेकिन इसका पालन न के बराबर ही हो रहा है। वाहन चालक बिना हेलमेट लगाए वाहन तो चला ही रहे हैं उन्हें पेट्रोल लेने में भी तनिक भी दिक्कत नहीं उठानी पड़ी। आदेश का पालन कराने के लिए जिम्मेदार उप संभागीय परिवहन विभाग व जिला आपूर्ति विभाग ने अभी इस दिशा में कोई पहल नही की गई है। नतीजा पंपों से बिना किसी रोकटोक के चालकों को पेट्रोल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में 117 पेट्रोल पंप संचलित हैं।