{“_id”:”6701b2b47aaff0d4600ce874″,”slug”:”no-operator-or-kit-in-the-health-atm-of-women-hospital-tests-stopped-orai-news-c-224-1-ori1005-120663-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: महिला अस्पताल के हेल्थ एटीएम में न ऑपरेटर न किट, जांचें ठप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई। महिला अस्पताल में लगा हेल्थ एटीएम आपरेटर न होने के कारण काम आए दिन बंद रहता है। इस समय चिप (स्ट्रिप) न होने के कारण ठप पड़ा है। इसकी वजह से मरीजों को मैनुअल जांच के लिए लाइन लगाकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। हालत यह है कि जांच रिपोर्ट देर से मिलने के कारण मरीजों को अपनी जांच रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाने दूसरे दिन आना पड़ता है।
जिले में जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के अलावा कोंच, माधौगढ़, कदौरा, नदीगांव सीएचसी में भी हेल्थ एटीएम की सुविधा दी गई है। जिला अस्पताल का हेल्थ एटीएम तो चालू है और यहां आपरेटर की भी तैनाती है। लेकिन जिला महिला अस्पताल का हेल्थ एटीएम आएदिन किसी न किसी कारण बंद रहता है, इस समय भी यहां का हेल्थ एटीएम बंद पड़ा है। इस वजह से महिला मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
महिला अस्पताल की जांच केंद्र में तैनात कर्मचारी ने बताया कि हेल्थ एटीएम पर आपरेटर नहीं है। पैथोलॉजी के एक कर्मचारी के माध्यम से सेवाएं संचालित की जा रही हैं। अभी कुछ दिनों से जांच चिप (स्ट्रिप) न होने के कारण हेल्थ एटीएम से काम नहीं हो रहा है। अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। हालांकि मशीन संचालित होती है तो काफी हद तक पैथोलॉजी में भीड़ कम हो जाती है।
इसलिए महिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की सहूलियत और पैथोलॉजी की मैनुअल जांचों का लोड कम करने के लिए पांच लाख से अधिक की लागत से हेल्थ एटीएम लगवाया गया था। इसमें कई तरह की जांच होती है। पिछले दिनों यह मशीन खराब हो गई थी और कई दिनों तक खराब रही थी। अब ठीक हो गई है तो जांच चिप (स्ट्रिप) की समस्या है। पैथोलॉजी की जांच के लिए रोजाना दो सैकड़ा महिलाएं जांच के लिए पहुंचती हैं।
केस-1
शहर के रामनगर की रजनी ने बताया कि वह जांच के लिए आई थीं। पैथोलॉजी में भीड़ थी तो सोचा हेल्थ एटीएम से जांच करा ली जाए। लेकिन जब वहां पहुंची तो पता चला कि चिप (स्ट्रिप) न होने से बंद पड़ा है।
केस-2-बघौरा बाईपास की रहने वाली स्तुति ने बताया कि हेल्थ एटीएम से जांच में लाइन नहीं लगानी पड़ती है और रिपोर्ट भी मिल जाती है। उन्हें हर महीने अस्पताल आना पड़ता है। हेल्थ एटीएम न चलने से दिक्कत होती है।
वर्जन
हेल्थ एटीएम में आपरेटर की समस्या है। पैथोलॉजी के कर्मचारी को लगाकर किसी तरह काम चलाया जा रहा है। इस समय चिप (स्ट्रिप) की समस्या से हेल्थ एटीएम बंद है। डिमांड लगा दी गई है। एक दो दिन में सप्लाई का भरोसा मिला है। जल्द हेल्थ एटीएम शुरू करा दिया जाएगा। -डॉ. सुनीता बनौधा, सीएमएस जिला महिला अस्पताल