
{“_id”:”68f4c27e4d63d781c700920d”,”slug”:”video-no-seats-available-on-trains-during-the-festival-2025-10-19″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: त्योहार पर ट्रेनें फुल…यात्रियों के पैर रखने की भी नहीं जगह, लटक कर तो कोई दरवाजे पर बैठकर सफर करने को मजबूर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दिवाली के त्योहार पर घर जाने के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ट्रेनों में इतना बुरा हाल है कि जनरल से लेकर स्लीपर कोच तक में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ईदगाह स्टेशन पर खड़ी कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। यात्री ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा कर रहे थे। यहां तक की दिव्यांग कोच में दिव्यांग यात्रियों के अलावा अन्य यात्री भी घुस गए। कोई सीट के ऊपर लटका हुआ है तो कोई दरवाजे पर बैठा है। रेलवे की ओर से करीब 52 स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही हैं। इसके बावजूद यात्रियों को जगह नहीं मिल पा रही है।