फोटो..
बिना सीट बेल्ट लगाए सरकारी कार्यालय आने पर भी गैरहाजिर मनाने का है आदेश
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। झांसी के सरकारी कार्यालयों में पहले की तरह कई कर्मचारी बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहनों से ऑफिस पहुंचे। जबकि शासन ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए कार्यालय आने पर सरकारी कर्मचारियों को गैरहाजिर मानने का आदेश दिया है।
शासन की ओर से बुधवार से शुरू हुए 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सरकारी विभागों के कार्यालयों में हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वाले कार्मिकों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सार्वजनिक रूप से विभाग में कर्मचारियों को सचेत करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाने के लिए भी कहा गया है ताकि, पुनरावृत्ति होने पर कार्यालय में उनका प्रवेश निषेध करने के साथ अनुपस्थित माना जाए। इसके लिए सुरक्षाकर्मियों और सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जाएगी।
बृहस्पतिवार को पहले दिन आदेश का असर झांसी में देखने को नहीं मिला। कलक्ट्रेट, विकास भवन, सिंचाई विभाग समेत कई सरकारी कार्यालयों में कई कार्मिक बिना हेलमेट पहने ही कार्यालय पहुंचे। इस मामले में एडीएम वरुण कुमार पांडेय का कहना है कि आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।