संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 05 Apr 2025 02:06 AM IST

मुमताज अनाथालय से भागे बालक का पांच दिन बाद भी सुराग नहीं

{“_id”:”67f042d95e2d4b4cdd00ea63″,”slug”:”no-trace-of-the-boy-who-ran-away-from-mumtaz-orphanage-even-after-five-days-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1143985-2025-04-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: मुमताज अनाथालय से भागे बालक का पांच दिन बाद भी सुराग नहीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 05 Apr 2025 02:06 AM IST
मुमताज अनाथालय से भागे बालक का पांच दिन बाद भी सुराग नहीं
लखनऊ। मुमताज अनाथालय से भागने वाले बालक का अमीनाबाद पुलिस पांच दिन बाद भी सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस ने बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, पर खाली हाथ है। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने अनाथालय के सहायक प्रबंधक अदील अहमद सिद्दीकी के बयान दर्ज किए।
अमीनाबाद में गूंगे नवाब पार्क के पास संस्था अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के तहत संचालित मुमताज अनाथालय से 28 मार्च को 12 वर्षीय बालक सुबह चार बजे बाउंड्री फांदकर भाग निकला था। सहायक प्रबंधक ने दो दिन बाद इसकी शिकायत अमीनाबाद थाने में की थी। इंस्पेक्टर सुनील कुमार आजाद के मुताबिक शुक्रवार को सहायक प्रबंधक अदील अहमद सिद्दीकी के बयान दर्ज हुए हैं। इस दौरान कई बातें सामने आईं हैं। इन बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। अन्य स्टाफ के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।
बता दें कि मामले में बृहस्पतिवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह जांच के लिए मौके पर गए थे। उन्हें अनाथालय प्रशासन की बड़ी लापरवाही मिली थी। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अनाथालय का पंजीकरण निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।