फोटो…
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। 19 अक्तूबर को तहसील बार संघ का चुनाव आयोजित होने के साथ ही शाम को परिणाम घोषित किया जाएगा। बृहस्पतिवार को नामांकन की अंतिम तिथि होने के कारण विभिन्न पदों के लिए कई अधिवक्ताओं ने नामांकन दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर साधना सेंगर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर आनंद श्रीवास्तव और संयुक्त सचिव पद पर प्रताप सिंह (प्रधान) का नामांकन किया गया है। इन पदों पर एक-एक ही नामांकन हुए, जिससे निर्विरोध निर्वाचन तय हुआ।
अध्यक्ष पद के लिए कमल किशोर श्रीवास्तव, पंकज पाराशर, अरविंद कुमार रावत व प्रकाश नारायण कुशवाहा ने नामांकन किया है। सचिव के लिए सत्य प्रकाश यादव और राजेंद्र कुमार प्रजापति ने, कोषाध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र अग्रवाल, सरदार वीर सिंह, घनश्याम वर्मा, ऑडिटर पद के लिए भरत प्रजापति व सुंदरलाल वर्मा ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं, वरिष्ठ सदस्य पद के लिए सुहेल अली, हामिद अहमद, मनीष सोनी, दीपक सेन, शशि परदेसी ने नामांकन दाखिल किया गया है। कनिष्ठ सदस्य के लिए महेंद्र कुशवाहा, आराधना श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह यादव, नरेश प्रजापति और महेंद्र कुशवाहा ने अंतिम दिन नामांकन दाखिल किया है।