एएमयू में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन छह मैच खेले गए। आरएमपीयू, लखनऊ यूनिवर्सिटी, मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली, डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा और बेनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा ने जीत दर्ज की। चार टीमों को वाॅक ओवर मिला।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए निर्धारित 20 ओवर के मैच में लखनऊ यूनिवर्सिटी लखनऊ ने थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पटियाला को पांच विकेट से हरा दिया। पटियाला ने 162 रन बनाए। अपूर्व ने 41 रन और दक्ष ने 38 रन बनाए। लखनऊ के क्षितिज त्रिपाठी ने चार विकेट झटके। जवाब में उतरी लखनऊ की टीम ने 19 ओवर में 163 रन बनाकर मैच जीत लिया। आदित्य प्रताप सिंह ने 43 रन और यश वर्धमान सिंह ने 58 रन बनाए। पटियाला के करमान और देवांश अग्रवाल ने दो-दो विकेट झटके।
मार्क क्रिकेट के मैदान पर खेले गए निर्धारित 17 ओवर के मैच में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर ने सीसीएसएचए यूनिवर्सिटी हिसार को 72 रन से हरा दिया। सहारनपुर की टीम 18 ओवर में 166 रन पर सिमट गई। हर्षित ने 68 रन और मानव राठी ने 31 रन की पारी खेली। सहारनपुर के मोहम्मद फरीद ने तीन, सार्थक और दिनेश ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में उतरी हिसार की टीम नौ विकेट पर 94 रन ही बना सकी। अंकुश ने 38 रन और राहुल ने 17 रन बनाए। सहारनपुर के पुंढीर ने तीन, हिमांशु, जितेंद्र और चौधरी ने दो-दो विकेट झटके।