Not even barrier board and fastag scanner toll started investigation started as dispute escalated

टोल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


टोल वसूली के चक्कर में एक तरफ ठेकेदार फर्म, दूसरी तरफ आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने जल्दबाजी दिखाई। टोल पर बिना बैरियर, बोर्ड, फास्टैग स्कैनर के ही इनर रिंग रोड पर टोल शुरू कर दिया। विरोध और विवाद बढ़ने पर अब जांच की जा रही है।

Trending Videos

रमाडा कट से इनर रिंग रोड पर एक किमी आगे ही टोल बूथ खड़ा हो गया। सड़क पर न कोई बैरियर लगाए, न अन्य व्यवस्थाएं कीं। रस्सी के सहारे वाहनों को रोककर वसूली शुरू हो गई। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने आपत्ति जताई। कहा, पांच किमी आगे जब एक टोल है, तो दूसरे टोल का क्या औचित्य।

विवाद और विरोध बढ़ने पर एडीए उपाध्यक्ष अनीता यादव ने टोल प्रक्रिया की जांच और इंतजाम के निर्देश दिए हैं। टोल वसूली का ठेका एडीए ने मुंबई की एक फर्म को दिया है। पिछले दिनों टोल से गुजरते समय कई वाहन स्वामियों का टोल कर्मियों से विवाद हुआ था। जिसके बाद वसूली का मामला सुर्खियों में आया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *