आगरा की सड़कों पर धूल के गुबार लोगों की सेहत बिगाड़ रहे हैं। वेस्टर्न जोन प्रोजेक्ट क्षेत्र में सड़कों पर धूल उड़ रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यावरण क्षतिपूर्ति के लिए जलनिगम को नोटिस दिया है।

{“_id”:”673424648cdbbb0eca0c56e6″,”slug”:”notice-has-been-issued-to-the-jal-nigam-on-the-dust-flying-from-potholes-due-to-poor-construction-of-roads-2024-11-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: क्यों न हो सांसों का खतरा…सड़क पर धूल के गुबार, आगरा वालों की बिगड़ रही सेहत; जल निगम को नोटिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सड़क पर उड़ रहे धूल के गुबार
– फोटो : अमर उजाला
आगरा में सड़कों की खुदाई कर सीवर लाइन डालने और फिर सड़कों के घटिया निर्माण के कारण हुए गड्ढों से उड़ रही धूल पर जलनिगम को नोटिस जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जलनिगम की निर्माण शहरी इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर स्वतंत्र सिंह को धूल नियंत्रण न करने के लिए नोटिस जारी किया है। जलनिगम ने बोदला से लोहामंडी चौराहे के बीच वेस्टर्न जोन सीवरेज प्रोजेक्ट में सीवर लाइन बिछाई थी।