आगरा की सड़कों पर धूल के गुबार लोगों की सेहत बिगाड़ रहे हैं। वेस्टर्न जोन प्रोजेक्ट क्षेत्र में सड़कों पर धूल उड़ रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यावरण क्षतिपूर्ति के लिए जलनिगम को नोटिस दिया है। 

 


loader

notice has been issued to the Jal Nigam on the dust flying from potholes due to poor construction of roads

सड़क पर उड़ रहे धूल के गुबार
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


आगरा में सड़कों की खुदाई कर सीवर लाइन डालने और फिर सड़कों के घटिया निर्माण के कारण हुए गड्ढों से उड़ रही धूल पर जलनिगम को नोटिस जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जलनिगम की निर्माण शहरी इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर स्वतंत्र सिंह को धूल नियंत्रण न करने के लिए नोटिस जारी किया है। जलनिगम ने बोदला से लोहामंडी चौराहे के बीच वेस्टर्न जोन सीवरेज प्रोजेक्ट में सीवर लाइन बिछाई थी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *