
नगर निगम मथुरा वृंदावन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में बकाया कर नहीं जमा करवाने पर नगर निगम ने रिफाइनरी और बीएसएनएल समेत आधा दर्जन विभागों को नोटिस दिए हैं। जबकि अन्य विभागों को सोमवार को नोटिस दिए जाएंगे। इसके साथ ही निजी बकायेदारों के खाते सीज करने की भी तैयारी की जा रही है।
वित्तीय वर्ष समाप्ति पर नगर आयुक्त शशांक चौधरी के निर्देश पर बकाया वसूली को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है। कई बार सरकारी विभागों को बकाया कर जमा करवाने के लिए चेताया गया। कुछ विभागों ने तो बजट के लिए अपनी डिमांड शासन को भेज दी है, लेकिन कइयों ने अब तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है। रिफाइनरी पर 72 लाख का सम्पत्ति कर, बीएसएनएल पर 70 लाख, राजकीय संग्रहालय पर 72 लाख, पुराने बस स्टैंड, रोडवेज वर्कशॉप और आईएसबीटी पर 50 लाख के बकाए पर यूपीएसआईडीसी को व 14 लाख के बकाए पर एटीवी को नोटिस दे दिया है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिवकुमार गौतम ने बताया कि रिफाइनरी-बीएसएनएल जैसे सरकारी विभागों को नोटिस दिए जाने के क्रम में ही निजी बकाएदारों के खाते भी सीज किए जाएंगे। सीएमओ, सीएमएस, सीडीओ आदि ने बजट के लिए डिमांड भेज दी है।
लक्ष्य था 40 करोड़, अब तक जमा हुए 32 करोड़
नगर निगम का इस वित्तीय वर्ष में सम्पत्ति कर वसूली का लक्ष्य 40 करोड़ का था। इनमें से 32 करोड़ रुपए का टैक्स जमा हो गया है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि मार्च के आखिर तक पूरा टैक्स वसूल कर लिया जाए, इसके लिए विभिन्न विभागों से सम्पर्क किया जा रहा है।
आज और कल खुलेगा काउंटर
नगर निगम के जनरलगंज स्थित कार्यालय में शनिवार और रविवार को भी टैक्स का कैश काउंटर खुलेगा। इस दौरान 31 मार्च तक टैक्स जमा करने वालों को 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।