संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 05 Jul 2024 11:09 PM IST

क्लीनिक सील करते अधिकारी।
– फोटो : संवाद
मैनपुरी। सीएमओ के निर्देश पर नोडल अधिकारी झोलाछाप डॉ. अजय कुमार ने कुसमरा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान बिना पंजीकरण के क्लीनिक और जांच केंद्र संचालित करने वाले छह लोगों को नोटिस जारी किया गया। तीन दिन के अंदर जवाब न देने पर एफआईआर की चेतावनी दी गई।
नोडल अधिकारी न सिद्धार्थ क्लीनिक, रामौतार क्लीनिक और श्रीराम क्लीनिक के यहां छापा मारा तो संचालक किसी प्रकार का पंजीकरण आदि नहीं दिखा सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम के कस्बा में पहुंचते ही अवैध क्लीनिक संचालक अपने क्लीनिक बंद कर भाग गए।
नोडल अधिकारी ने राघव पैथोलॉजी, अमित क्लीनिक और रागिनी पैथोलॉजी बंद मिले। इनके बोर्ड के आधार पर यहां नोडल अधिकारी ने नोटिस चस्पा किए। नोडल अधिकारी ने सभी को नोटिस का तीन दिन के अंदर जवाब दिए जाने का आदेश दिया। नोडल अधिकारी ने बताया कि यदि तीन दिन के अंदर जवाब नहीं मिलता है तो संबंधितों के विरुद्ध एफआईआर कराई जाएगी। नोडल अधिकारी ने बताया कि आगे भी अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई होगी। किसी कीमत पर बिना पंजीकरण के अस्पतालों, जांच केंद्रों आदि का संचालन नहीं होने दिया जाएगा।
