आगरा। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राशनकार्ड से जुड़ी सेवाओं के लिए अब कार्डधारकों को आपूर्ति कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। खाद्य एवं रसद विभाग विभागीय वेबसाइट के पब्लिक डोमेन पर आमजन के लिए कई सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई हैं।
अब राशनकार्ड धारक अपने राशनकार्ड नंबर और राशनकार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगइन कर आधार आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन पूरी कर आसानी से आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। जो व्यक्ति इन सेवाओं के लिए पहले कार्यालयों के चक्कर काटते थे, वे अब अपने घर से ही आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन करने के बाद वह संबंधित सक्षम अधिकारी की लॉगइन पर स्वतः प्रदर्शित हो जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राप्त सभी आवेदनों का निस्तारण नियमों के अनुसार 15 दिवस के भीतर किया जाएगा। इस सुविधा से पारदर्शिता बढ़ेगी, समय की बचत होगी और प्रक्रिया भी अधिक सरल व प्रभावी बनेगी।
ऑनलाइन उपलब्ध सेवाओं में राशनकार्ड विभाजन के लिए आवेदन, यूनिट स्थानांतरण, राशनकार्ड स्थानांतरण, राशनकार्ड समर्पण, यूनिट निरस्तीकरण और मृत्यु की स्थिति में राशनकार्ड मुखिया परिवर्तन जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
