संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 19 Sep 2025 02:28 AM IST

Now electricity meters can also be recharged



कासगंज। विद्युत निगम की ओर से लगवाए गए स्मार्ट मीटर अब प्रीपेड मीटर की तरह काम करेंगे। इसकी खासियत यह होगी, उपभोक्ता मोबाइल की तरह ही अपने मीटर को री-चार्ज करवाकर बिजली का उपभोग कर सकेंगे। व्यवस्था को लागू करने के लिए तैयारियां तेज करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं सूचित भी किया जा रहा है। प्रथम चरण में जिले के 10 स्थानीय निकाय क्षेत्रों में आने वाले उपभोक्ताओं के घरों और प्रतिष्ठानों पर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया चल रही है। अब तक 44000 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। अभी हर माह बिजली का बिल मोबाइल पर भेजा जाता है। उपभोक्ता काउंटर या ऑनलाइन इसे जमा करते हैं। यह जल्द ही व्यवस्था बदलेगी। उपभोक्ताओं को पहले मीटर को री-चार्ज कराना होगा। उसके बाद ही बिजली उपयोग की सुविधा मिलेगी। एक बार में मीटर में री-चार्ज की गई धनराशि जब तक समाप्त नहीं होगी तब तक उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर सकेंगे। धनराशि की समाप्ति पर उपभोक्ता को पुन: री-चार्ज करवाने संबंधी सूचना भेज दी जाएगी। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए स्मार्ट बिल एप शुरू किया गया है। इसे एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इससे उपभोक्ता अपने बिल देख और भर सकते हैं। कब कितनी बिजली खर्च की, यह भी देख सकते हैं।अधीक्षण अभियंता एनके प्रसाद का कहना है कि स्मार्ट मीटर में रिचार्ज व्यवस्था लागू होने की सूचना उपभोक्ताओं को मोबाइल पर दी जा रही है। धनराशि माइनस में आने पर आपूर्ति तत्काल बाधित नहीं होगी। संबंधित उपभोक्ता को री-चार्ज कराने का मौका दिया जाएगा। निगम के काउंटर या जनसुविधा केंद्र से री-चार्ज हो सकेगा।

loader



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *