संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 20 Nov 2024 11:16 PM IST

loader

Now farmers' electricity will not be cut          Search



कासगंज। अब ओवरलोड के चलते किसानों को बिजली कटौती का समस्या नहीं करना पड़ेगा। निगम ने ओवरलोड कम करने के लिए कृषि और घरेलू बिजली फीडर अलग करने का काम शुरू कर दिया हे। अब तक सात फीडर अलग किए जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई करने के लिए वर्तमान में जो फीडर बने हैं, उन पर कृषि और घरेलू दोनों ही प्रकार के उपभोक्ताओं को सप्लाई दी जाती है इसके चलते इन फीडरों पर काफी लोड रहता है। ओवरलोड के चलते आपूर्ति पर इसका असर पड़ता है। आपूर्ति के बार-बार बाधित होने से ग्रामीण क्षेत्रों को पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं मिल पाती। इससे सबसे अधिक असर नलकूप संचालन पर पड़ता है। ऐसे में किसानों के समक्ष सिंचाई का संकट खड़ा होता है। किसान महंगे डीजल से सिंचाई करने को मजबूर होते है, इससे फसल की लागत बढ़ जाती है। असमय कटौती होने से घरेलू उपभोक्ता भी परेशान होते हैं। शासन से ग्रामीण क्षेत्रों में भरपूर बिजली देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि किसानों को सिंचाई का संकट न हो। इसके लिए घरेलू व कृषि के फीडरों को अलग करने की योजना पर काम शुरू हो गया है। जिले में ऐसे 22 बिजली के फीडर हैं जिन पर नलकूप और ग्रामीण क्षेत्रों की घरेलू बिजली की सप्लाई एक साथ की जाती है। अब दोनों फीडर अलग किए जाएंगे। ताकि किसानों को भी राहत मिल सके। इस कार्य पर 93 लाख रुपये खर्च आएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *