इकहरी काया। कांपते हाथ-पैर। बात-बात पर आती खांसी और उखड़ती सांसें। बदन पर एक हाफ टी-शर्ट। कमर से सरकता ढीला पैंट। जिसकी एक जेब में पासपोर्ट, तो दूसरी में लिफाफे में रखी 100-100 के डॉलर नोट की गड्डी। यह हुलिया है 85 वर्षीय लिंगराज बाहिनीपति की। जो भारतीय मूल निवासी और कनाडा के नागरिक हैं।
Trending Videos
पेशे से बाल रोग विशेषज्ञ रहे लिंगराज ने बताया कि वह शहीद नगर निवासी हाजी सलमान के बुलाने पर 23 नवंबर 2024 को कनाडा से भारत आए थे। सलमान से उनकी मुलाकात 15 दिसंबर 2022 को दिल्ली एयरपोर्ट हुई थी। फिर व्हाट्सएप कॉल से बातचीत शुरू हो गई। उसने बताया था कि उसके आगरा व दिल्ली में होटल हैं।
लिंगराज ने बताया कि उनके आमंत्रण पर 23 नवंबर 2024 को वह आगरा आए। 10 दिसंबर तक उसने शहीद नगर स्थित अपने घर में रखा। जहां उन्होंने अपना बैग सलमान की पत्नी को हिफाजत से रखने के लिए दे दिया। 10 दिसंबर को वह चले गए। जब फ्लाइट में बैठ गए तो उन्होंने बैग देखा। जिसमें 100-100 डॉलर नोट की गड्डी से 12 नोट गायब थे।
आरोप है कि उनके 1200 डॉलर उस घर में किसी ने चुरा लिए। चोर को पकड़वाने और इंसाफ की खातिर वह 2 लाख रुपया फ्लाइट का किराया खर्च कर वापस आगरा लौटे। बृहस्पतिवार को पुलिस कमिश्नर जे रविदर गौड से मिले। बुजुर्ग एनआरआई ने पुलिस कमिश्नर को पूरा वाकया बताया। कहा जिसके लिए मैं 3.50 लाख रुपये के उपहार लेकर आया। उस घर में मेरे साथ धोखा हुआ। मेरे 1200 डॉलर चुरा लिए। मुझे इंसाफ चाहिए।