आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र में चार खंभा लंगड़े की चौकी के पास 4 मार्च 2025 को सड़क हादसे में एनएसजी कमांडो की पत्नी की मौत हो गई थी। पीड़ित ने पुलिस पर पोस्टमार्टम न कराने और दबाव में कार्रवाई न करने का प्रार्थनापत्र लिखवाने का आरोप लगाया है। 


NSG Commando Appeals in Court After Wife’s Death Police Delay Action for Six Months

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


सड़क हादसे में ट्रक चालक की लापरवाही के कारण पत्नी की माैत के बाद छह महीन से हरीपर्वत थाने के चक्कर लगा रहे हरियाणा में तैनात एनएसजी कमांडो ने कोर्ट में गुहार लगाई। पीड़ित ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर पुलिस पर पोस्टमार्टम न कराने और पत्नी के मामा को दबाव में लेकर कार्रवाई न करने का प्रार्थनापत्र लिखवाने का आरोप लगाया था। इसके बाद न्यायालय ने हरीपर्वत थानाध्यक्ष को केस दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

loader



 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *