Nuh Shobha Yatra Barsana police remained alert strict guard on Rajasthan border

मथुरा पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के नंदगांव में सोमवार को हरियाणा के नूंह में निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर बरसाना पुलिस अलर्ट पर रही। सीओ गोवर्धन के साथ थाना प्रभारी लगातार गश्त करते रहे। संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की गहनता से जांच की गई।

 हरियाणा के नूंह में सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की ओर से शोभायात्रा निकाले जाने का आह्वान किया गया था। हालांकि इस शोभायात्रा की प्रशासन की ओर से कोई स्वीकृति नहीं दी गई थी, बाबजूद इसके यात्रा का आह्वान किया गया था। इसको लेकर थाना बरसाना पुलिस ने राजस्थान से सटे इलाके और बार्डरों पर फोर्स लगा दी।  थाना बरसाना की सीमा में ऊंचागांव और नंदगांव कामां रोड पर पीएसी की साथ स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई।

 सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा और थाना प्रभारी अरुण कुमार बालियान लगातार निगरानी करते रहे। थाना प्रभारी अरुण कुमार बालियान ने बताया कि नूंह शोभायात्रा को लेकर बरसाना पुलिस पूरी तरह से सतर्क रही। एक प्लाटून पीएसी और स्थानीय पुलिस को बाॅर्डर पर तैनात किया गया। संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की गहनता से जांच की गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *