number of dengue patients increasing in Agra Children are most affected Know doctor advice

डेंगू
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हैं। स्वास्थ्य विभाग बच्चों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने की सलाह दे रहा है। संक्रमित मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने पर डेंगू होता है। यह दिन में काटता है और इसे टाइगर मच्छर भी कहते हें।

Trending Videos

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मादा एडीज एजिप्टी की छाती पर सफेद रंग की लाइन होती है। ठहरे हुए पांच एमएल पानी में तीन-चार दिन में यह पनप जाता है। ऐसे में दिन में भी पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।

अभी तक डेंगू के मिले 54 मरीजों में करीब आधे बच्चे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि शरीर पर चकत्ते, पेट दर्द, बार-बार उल्टी होना और मलद्वार, नाक, मसूड़ों आदि से रक्तश्राव हो रहा है तो यह गंभीर स्थिति है। इलाज में देरी से जान भी जा सकती है।

ये सावधानियां भी बरतें

  • कूलर की टंकी का पानी खाली कर दें,या तीन दिन में बदल दें।
  • आसपास गंदगी और जलभराव न होने दें। केरोसिन छिड़क दें।
  • मच्छरदानी का उपयोग करें, बुखार में पैरासिटामॉल दवा लें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *