number of viral fever patients has increased by one and a half times Due to changing weather in Agra

viral fever new
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में बदले मौसम से वायरल बुखार के मरीजों की संख्या डेढ़ गुना तक बढ़ गई है। बुखार, सीने में जकड़न है, पसलियां दर्द कर रही हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में रोजाना औसतन 2500 से अधिक मरीज आ रहे हैं। कुल ओपीडी में 40 फीसदी मरीज वायरल फीवर के हैं।

Trending Videos

मेडिसिन विभाग के डॉ. आशीष गौतम ने बताया कि तेज बारिश के बाद अब पारा बढ़ा है। वायरल फीवर के मरीज बढ़ गए हैं। ठीक होने में 15 दिन लग रहा है। डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि सामान्य बुखार में पैरासिटामॉल ले सकते हैं। तेज बुखार, मांसपेशियों-जोड़ों में दर्द है और बुखार ठीक नहीं हो रहा है तो डेंगू की जांच जरूर करवा लें।

बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज यादव ने बताया कि बच्चों को वायरल फीवर और टायफाइड के मरीज बढ़ रहे हैं। तेज बुखार के साथ दस्त भी हो रहे हैं। हालत खराब होने पर 5-7 बच्चों को रोजाना भर्ती करना पड़ रहा है।

इन बातों का रखें ख्याल:

  • हल्का गुनगुना पानी पीएं, पौष्टिक आहार लें।
  • ठंडी सामग्री और ठंडा पानी पीने से बचें।
  • खांसी-बुखार पर एंटीबायोटिक दवा न लें।
  • पानी खूब पीएं, तरल पदार्थ अधिक लें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *