www.a2znewsup.com जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल



(उरई जालौन) उरई: अखिल भारतीय पाल महासभा जिला कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्री 1008 महाराज राम शरण दास जी अयोध्या ने कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कालका प्रसाद पाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पाल महासभा के जिला अध्यक्ष सेवाराम पाल एवं पूरी जिला युवा एवं प्रोड़ कार्यकारणी को शपथ दिलाई उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि अखिल भारतीय पाल महासभा का संगठन पूरे भारत में है । इसने उत्तर प्रदेश नही अपितु पूरे भारत में सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी दिलाने का कार्य किया है । कुछ लोगो ने अपने निजी स्वार्थ में अलग अलग संगठन बनाए है । ऊन लोगो को समाज के लोगों को समझना चाहिए कि समाज कि राजनेतिक हिस्सेदारी कम हो रही उसको ध्यान में रखकर उसे फिर आगे बड़ाए अखिल भारतीय पाल महासभा से बुंदेलखंड प्रांतीय अध्यक्ष राजेश पाल ने कहा कि समाज मे एकता बनाए रखे और समाज को संघठित रखने का कार्य करे ,अतर सिंह पाल जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि महाकवि कालिदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिन लोगों सामाजिक लोगों ने जो विकास कार्य किया है उनसभी सामाजिक एवम राजनेतिक बंधुओ हम ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं आप सभी सम्मानित लोगों अनुरोध करता हूं कि आप सभी लोग स्कूल यूंही दया बनाए रखे समस्त अखिल भारतीय पाल महासभा कि जिला कार्यकारणी को उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते , मानसिंह पाल ने बताया कि सामाजिक एकता बनाए रखना है आप अपने सिद्धांतों पर चलते रहना है सभाका समापन रामशरण दास किया संचालन जगदीश पाल ने किया।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *