संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 13 Aug 2025 11:39 PM IST

Objection raised on merging the newly constructed drain with old Ganga

फोटो21नगर विकास मंत्री एके शर्मा को ​शिकायती पत्र सौंपते व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष। स्रोत



पटियाली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनुराग वार्ष्णेय ने बुधवार को लखनऊ में योगी सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास शहरी उन्मूलन मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की। उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपा। इसमें नवनिर्मित नाले को बूढ़ी गंगा नदी में मिलाने पर आपत्ति जताई। साथ ही उन्होंने नाला निर्माण में सरकारी धन के बंदरबांट के आरोप लगाए। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनुराग वार्ष्णेय ने लखनऊ स्थित नगर विकास मंत्री के कार्यालय पहुंचकर बुधवार को उनसे मुलाकात की और एक शिकायती पत्र सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि नगर पंचायत पटियाली की ओर से एक नाले का निर्माण कराया गया है। यह नाला मात्र सरकारी धन के बंदरबांट का जरिया साबित हो रहा है क्योंकि पूर्व में भी अलग-अलग दिशाओं में कई नाले निकाले जा चुके हैं। नवनिर्मित नाले को ऐतिहासिक बूढ़ी गंगा में मिला दिया गया है। यहां प्रतिमाह सैकड़ों लोग गंगा स्नान करने आते हैं और मेले भी लगते हैं। जब से नाले को बूढ़ी गंगा में मिलाया गया है, तब से मल-मूत्र युक्त गंदा पानी बूढ़ी गंगा में बह रहा है। इससे गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम होती जा रही है। इसका व्यापार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री एके शर्मा से नवनिर्मित नाले में हुई सरकारी धन की बंदरबांट की जांच कराने और नाले के गंदे पानी को बूढ़ी गंगा में जाने से रोकने की मांग की है।

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *