{“_id”:”68754d8357289dab070e225a”,”slug”:”objectionable-comment-on-mla-post-in-jalesar-anger-among-brass-traders-2025-07-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: जलेसर में विधायक की पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी…पीतल व्यापारियों में आक्रोश, पुलिस से कार्रवाई की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एटा के जलेसर में पीतल व्यापारी हड़ताल पर हैं। इसको लेकर अब नया बवाल खड़ा हो गया। एक फेसबुक यूजर ने विधायक की हड़ताल से जुड़ी पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया।
टिप्पणी से व्यापारियों में आक्रोश। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
जलेसर में पीतल व्यापारियों और भट्टी संचालकों द्वारा सीजीएसटी और जीएसटी की छापामार कार्रवाई के विरोध में विधायक संजीव दिवाकर को ज्ञापन सौंपने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है। विधायक ने इस घटनाक्रम को लेकर अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की थी जिस पर सुनील प्रताप नामक व्यक्ति ने एक आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस टिप्पणी को लेकर नगर के व्यापारियों और स्वयं विधायक संजीव दिवाकर ने कोतवाली में सुनील प्रताप सिंह के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
Trending Videos
सोमवार दोपहर पीतल व्यापारियों और भट्ठी संचालकों ने जीएसटी विभाग की लगातार कार्रवाई के विरोध में विधायक संजीव दिवाकर से मुलाकात की थी और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद विधायक ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर घटना की जानकारी देते हुए एक पोस्ट की। इसी पोस्ट पर सुनील प्रताप नामक यूजर ने ऐसी टिप्पणी की जिसे लेकर व्यापारियों और विधायक ने कड़ी आपत्ति जताई है।