संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 18 May 2025 11:00 PM IST

{“_id”:”682a19242bb186c446072fc9″,”slug”:”office-assistant-abused-with-casteist-slurs-and-beaten-up-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-137440-2025-05-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: कार्यालय सहायक को दीं जातिसूचक गालियां, पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 18 May 2025 11:00 PM IST

मैनपुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र जागीर पर नियुक्त कार्यालय सहायक ने जातिसूचक गालियां देने व पीटने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित का मेडिकल कराया गया है। एलाऊ क्षेत्र के ब्लाॅक संसाधन केंद्र जागीर पर थाना बेवर के गांव चफरा निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह कार्यालय सहायक पद पर तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह अनुसूचित जाति से हैं। 15 मई की दोपहर करीब एक बजे कार्यालय में विभागीय कामकाज निपटा रहे थे। इसी दाैरान प्रभांशू निवासी मोहल्ला पथरिया थाना भोगांव, भानू प्रताप, विजय निवासी गांव मौजेपुर थाना भोगांव ने आकर जाति सूचक गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। उन्हें जान से मारने की धमकी दी। कार्यालय में मौजूद कर्मियों ने बीच बचाव किया। आरोपियों ने सरकारी अभिलेख को भी क्षति पहुंचाई। पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान हैं। संवाद