झांसी। झांसी में कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा होगी। इसके लिए लखनऊ से विशेष हेलीकॉप्टर भेजा जाएगा। शनिवार सुबह हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन पहुंचेगा। झांसी में दोपहर 12 से दो बजे के बीच जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति हेलीकॉप्टर में सवार होकर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। शुक्रवार रात से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गईं। इसके लिए करीब पांच क्विंटल फूल मंगवाए गए हैं।
उधर, शुक्रवार को कांवड़ मार्ग का अफसरों ने जायजा लिया। सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है। नगर निगम का अमला कांवड़ मार्ग की सफाई में जुटा रहा, वहीं पीडब्ल्यूडी ने गड्ढे भरवाए। यात्रा संयोजक संजीव शृंगीऋषि के मुताबिक शनिवार को कांवड़ यात्रा सुबह 10 बजे ओरछा से आरंभ होगी। 5 हजार से ज्यादा कांवड़ यात्री 50 हजार लीटर जल लेकर यात्रा की शुरुआत करेंगे। पैदल यात्री जल लेकर दोपहर 12 बजे झांसी में प्रवेश करेंगे। बस स्टैंड पर हजारों महिलाएं इसमें शामिल होंगी। इलाइट चौराहा पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उमा भारती एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी स्वागत करेंगे। यहां से जीवनशाह तिराहा, बीकेडी, मिशन कंपाउंड के रास्ते सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचकर पूर्ण होगी। यहां भगवान शिव का जलाभिषेक होगा।
इनसेट
कई जगह रहेगा रूट डायवर्जन
-कांवड़ यात्रा के चलते शनिवार को रूट डायवर्जन रहेगा। सीओ ट्रैफिक रामवीर सिंह के मुताबिक दोपहर से भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। डायवर्जन प्लान यात्रा खत्म होने तक लागू रहेगा।
– शहर क्षेत्र की तरह से आने वाले सभी वाहन भगवंतपुरा से दिगारा बाईपास से मेडिकल बाईपास होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
– शहर से भगवंतपुरा की ओर जाने वाले वाहन कानपुर चुंगी से मेडिकल बाईपास से दिगारा बाईपास होते हुए आगे जाएंगे
– अग्रसेन चौक से जेल चौराहा पहुंचने तक बस एवं बड़े वाहन मेडिकल बाईपास से बूढ़ा पुल होकर जाएंगे।
-जेल चौराहा पहुंचने पर हंसारी की तरफ से आने वाले वाहन झांसी होटल चौराहे से सदर एवं इलाहाबाद बैंक चौराहा होते हुए आगे जाएंगे।
इलाइट चौराहा पहुंचने पर चित्रा से इलाइट की तरफ आने वाले वाहन स्टेशन रोड, इलाहाबाद बैंक तिराहा के रास्ते आगे भेजे जाएंगे। इलाहाबाद बैंक तिराहा से इलाइट की ओर वाहन नहीं आने दिए जाएंगे।
बीकेडी, चित्रा चौराहा, जीवन शाह तिराहा पर भी ट्रैफिक दूसरे रास्ते से आगे भेजा जाएगा।
इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।