० जिसकी तैयारियों को लेकर 14 को कस्बा जालौन के द्वारकाधीश गेस्ट हाउस नवीन गल्ला मंडी के पास होगी बैठक-बीरू सेंगर

उरई (जालौन)। शहर के जेल रोड़ स्थित माधव पैलेस गेस्ट हाउस में श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणीसेना के जिलाध्यक्ष बीरू सिंह सेंगर ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि
14 अक्टूबर को दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। उक्त समारोह की तैयारियों को लेकर द्वारकाधीश गेस्ट हाउस नवीन गल्ला मंडी के पास जालौन में बैठक का आयोजन होगा।उन्होंने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आरक्षण को आधार आर्थिक किया जाए ताकि समाज के हर वर्ग के गरीबों को आरक्षण का लाभ मिल सके तथा बार आरक्षण मिलने पर दोबारा आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाए। एससी एसटी एक्ट में बिना जांच के गिरफ्तारी पर रोक लगे तथा एससी एसटी की तर्ज पर सामान्य पिछड़ा एक्ट
बने जो सामान्य पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा करे व कानूनी सहायता प्रदान करें।उन्होंने कहा कि ईडब्लूएस आरक्षण में भूमि व मकान की बाध्यता समाप्त करे 8 लाख की वार्षिक आय को ही आधार मानकर आरक्षण का लाभ दिया जाए तथा तभी भर्तियाँ एवम निकाय चुनावों में ईडब्लूएस के छात्रों को अन्य कोटे के सापेक्ष 10 प्रतिशत कोटा एवम उम्र सीमा में छूट एवम छात्रवृति भी प्रदान की जाए इसके साथ ही सवर्ण आयोग का गठन हो जिसको वीर महापुरुष महाराणा प्रताप आयोग के नाम से किया जाए।उन्होंने कहा कि वीर महापुरुष हिन्दू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप जी की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाये तथा क्षत्रिय महापुरुषों के इतिहास में छेड़छाड़ को तुरंत रोका जाए एवं इतिहास सरक्षण समिति बोर्ड का गठन हो ताकि समाज मे आपसी सामंजस्य बना रहे। किसान आयोग का गठन हो किसानों के हित में स्वामिनाथन रिपोर्ट को तत्काल प्रभाव से प्रभावी किया जाए जिससे किसानों की उपज का सही मूल्यांकन हो सके व रासायनिक खादों की बढ़ती कीमत पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने सरकार से मांग की है कि गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए व सरकार गौशालाओं के स्तर में सुधार करे गोवर एवम गौ मूत्र को सरकारी स्तर पर खरीदने की व्यवस्था करे ताकि गौ पालन से रोजगार के अवसर भी बढ़े सके। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश रघुवंशी प्रदेश अध्यक्ष, बृजेन्द्र प्रताप सिंह तोमर प्रदेश सदस्यता प्रभारी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी उपस्थित रहेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से सतीश भदौरिया मीडिया कोडीनेटर उ. प्र., शनि सेंगर युवा जिलाध्यक्ष, मनोज चौहान झांसी मंडल अध्यक्ष, मधुर भदौरिया, अखिल सेंगर जिला उपाध्यक्ष सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *