OHE failed in Tundla many trains including Rajdhani-Shatabdi stopped at various places

स्टेशन पर खड़ी ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फिरोजाबाद के टूंडला पॉवर कंट्रोल की शुक्रवार शाम एलसीपी फेल होने पर ट्रेन जहां की तहां ठहर गईं। ओएचई फेल होने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनें एक के पीछे एक जहां-तहां खड़ी हो गई। करीब एक घंटे तक ट्रेनों के खडे़ रहने से रेलयात्री परेशान रहे।

 

दिल्ली-कानपुर रेलखंड पर शुक्रवार शाम ट्रेनें सरपट दौड़ रहीं थीं। इसी बीच शाम 6.31 बजे करीब अचानक ओएचई की पॉवर कंट्रोल की एलसीपी पर ओएचई की स्थित गायब हो गई। इसके चलते ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रिक) लाइन ठप हो गई। इसके साथ ही सिग्नल भी फेल हो गए। सिग्नल न मिलने के कारण लोको पायलटों ने नियंत्रण कक्ष को जानकारी देते हुए ट्रेनों को जहां की तहां खड़ा कर दिया। पॉवर फेल होने से ट्रेनों के जहां-तहां खडे़ होने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

 

रेल अधिकारियों के निर्देश पर इंजीनियरिंग विभाग की टीमें आई तकनीकी खराबी में जुट गए। वहीं ट्रेनें जहां तहां खड़ी होने पर रेलयात्री परेशान रहे। करीब पौन घंटे बाद आई खराबी को सही होने के बाद ट्रेनों को गंतव्यों के लिए रवाना किया जा सका। दिल्ली से कानपुर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस, वकालका मेल टूंडला स्टेशन पर खड़ी हो गई।

 

ओएचई फेल होने से  ये ट्रेनें रही प्रभावित

टूंडला। नई दिल्ली से कानपुर जाने वाली शताब्दी एक्सकप्रेस, कालका मेल, नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ एवं अन्य ट्रेनें टूंडला से हाथरस रेलवे स्टेशनों पर खड़ी रहीं। वहीं अप में कालका मेल, नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस, लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस टूंडला भर्तना स्टेशनों के मध्य खड़ी रहीं।  

 जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि टूंडला में ओएचई तकनीकी खराबी होने के चलते ट्रेनें जहां-तहां रुक गईं थीं। इंजीनियरिंग विभाग करीब आधे घंटे में खराबी सही करते हुए ट्रेनों को संचालित किया गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *