
ट्रेन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार की देर रात रेलवे स्टेशन के पास एक वृद्ध की कालिंदी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास किए। लेकिन, शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया।
कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात कालिंदी एक्सप्रेस की टक्कर लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह जानकारी होने के बाद जीआरपी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मरने वाले शख्स की उम्र करीब 60 वर्ष के आसपास थी। उन्होंने भूरे रंग की शर्ट और सिलेटी रंग की पैंट पहन रखी थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान के प्रयास किए। लेकिन मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका।