संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 20 Apr 2025 12:13 AM IST

Trending Videos
{“_id”:”6803eee0fd668bdc6d0fe4c5″,”slug”:”old-man-fell-from-bike-got-run-over-by-bus-died-orai-news-c-224-1-ori1001-128234-2025-04-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: बाइक से गिरा वृद्ध, बस का पहिया चढ़ा, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 20 Apr 2025 12:13 AM IST

कोंच। बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से सवार वृद्ध व युवक सड़क पर उछलकर गिर गए। इसी दौरान बरातियों की बस का पहिया वृद्ध के ऊपर से निकल गया और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह शादी समारोह में शामिल होने आए थे। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के दमा गांव निवासी प्यारेलाल (70) शुक्रवार को कैलिया थाना क्षेत्र के गेंदोली निवासी रामसिंह की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से गांव के हिमांशु के साथ आए थे। दोनों किसी काम से गांव से बाहर आए थे। इसी दौरान बरात की बस सामने आ रही थी। जब बाइक चालक बस के पास पहुंचा तो अचानक से बाइक फिसल गई और वृद्ध गिर गया। इसी दौरान बस का अगला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में हिमांशु भी घायल हो गया। लोगों ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी अतुल राजपूत ने बताया कि वृद्ध की मौत हुई है। जांच की जा रही है।