
वृद्ध को ट्रक ने कुचला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के गोवर्धन मार्ग स्थित सौंख-राधाकुंड बाईपास के समीप भैंस लेकर खेत पर जा रहे वृद्ध को ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से वृद्ध को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार दसविसा के सैनी मोहल्ला निवासी दीपू सैनी सुबह अपनी भैंस लेकर खेतों की ओर जा रहे थे। जैसे ही दीपू सैनी गोवर्धन-राधाकुंड बाईपास के समीप पहुंचे ही थे तभी मथुरा की ओर से आ रहे ट्रक ने पैदल चल रहे दीपू सैनी में टक्कर मार दी स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से घायल वृद्ध को गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
वहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। दीपू सैनी की मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया, पुलिस द्वारा वृद्ध के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।