उत्तर प्रदेश के कासगंज जिल में एक वृद्ध मां की मौत उस समय हुई, जब परिवार के लोग उसके साथ नहीं थे। बेटी की शादी हो चुकी है। बेटा नौकरी की तलाश में बाहर गया तो अपनी पत्नी और बच्चों को भी साथ ले गया। वृद्ध मां का अंतिम समय आया, तो  उसके पास कोई नहीं था।


old mother  death shook whole village son daughter grandson no one was with her at last moment

वृद्धा की मौत के बाद गांव वालों की भीड़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


कासगंज के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव कादरगंज पुख्ता में घर में अकेली रह रही वृद्धा की मौत हो गई। घटना का पता तब चला जब बेटी ने मां से बात करने के लिए फोन किया। बार-बार कॉल करने पर भी जब मां ने फोन नहीं उठाया तो बेटी ने पास ही रहने वाले एक रिश्तेदार को घर भेजा। घर के अंदर वृद्धा की लाश चारपाई पर पड़ी थी। पास में ही खून की उल्टी की हुई थी। परिजन बीमारी के चलते मौत की आशंका जता रहे हैं। मां की मौत के बाद बेटे और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *