{“_id”:”679a89bbae9537071601220d”,”slug”:”olympiad-competition-18-students-took-the-exam-in-jhansi-lalitpur-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-483850-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”ओलंपियाड प्रतियोगिता : झांसी, ललितपुर में 18 छात्रों ने दी परीक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


झांसी। अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड प्रतियोगिता के तहत बुधवार को झांसी और ललितपुर में 18 छात्रों ने परीक्षा दी। ग्वालियर रोड स्थित अमर उजाला के झांसी कार्यालय में परीक्षा के लिए 19 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। 14 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। वहीं, अमर उजाला के ललितपुर कार्यालय में पंजीकृत छह विद्यार्थियों में चार ने परीक्षा दी। यहां दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। ब्यूरो