www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻
(उरई जालौन) उरई :जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक जुबेर बेग, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल व अतरिक्त उप जिलाधिकारी विशेश्वर सिंह आदि टीम ने आज विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया गया । जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के आदेश पर सुबह करीब 10 बजे से 12 तक विकास भवन उरई, सब रजिस्ट्रार, तहसील व सम्भागीय परिवहन विभाग आदि विभागों का निरीक्षण कराया गया।बरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का सत्यापन, अभिलेखों का रख रखाव तथा साफ सफाई को परखा गया। जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने मुख्यालय पर निवास करें और सुबह 10 से 12 बजे तक अपने- अपने कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। जो जन समस्याएं उनके पास संदर्भित की जा रही है, उनकी समस्याओ को विधिपूर्वक सकारात्मक दृष्टिकोण से गम्भीरता पूर्वक सुना जाए तथा निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करते हुये फरियादी को अवगत भी कराया जाए। शिकायतकर्ता की संतुष्टि के बाद ही शिकायत का निष्तारण किया जाये । उपजिलाधिकारी तहसीलदार और खण्ड विकास अधिकारी नियमित रूप से अपने कार्यालयों में बैठे । और भूमि विवाद पैमाईश चकरोड से अतिक्रमण हटाना वरासत और दख़लंदिहानी पत्थर गढ़ी के प्रकरण खेत में बुवाई से पूर्व करा लिए जायें। अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर लोगों की शिकायतों का निस्तारण करें, वहीं जनप्रतिनिधियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाए, जिससे आम जनमानस को लाभान्वित किया जा सके, हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए कि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने कहा कि आम जन से जुडी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करना सुनिश्चित करें। इसमे किसी भी प्रकार की हीलाहवाली व लापरवाही पर सीधे सम्बंधित कार्यालय अध्यक्ष पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।