www.a2znewsup.com Crime Reporter Jalaun Parvat Singh Badal ✍️

(उरई जालौन) उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर परिवहन विभागों में घूम रहे अनाधिकृत बिचौलियों पर अंकुश लगाने के लिए जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जी ने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार व क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी नगर उरई की सयुंक्त टीम गठित की जिसके परिणाम स्वरूप आज सहायक परिवहन कार्यालय में संयुक्त टीम ने जाकर पहुंचकर जायजा लिया। सरकार की मंशानुरूप निर्देश जारी किए हैं कि जनपद मुख्यालय, तहसील मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालय में सक्रिय अनाधिकृत विचोलियां के माध्यम से विभिन्न अवैध कार्य कराए जाते हैं यह अत्यंत आपत्तिजनक है। अतः सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध तत्काल कठोर विधिक कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में गठित टीम द्वारा आज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री के निर्देश पर औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित राजेश कुमार अहिरवार से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वो कार्यालय में खनिज का चालान जमा करने आये है। इसी प्रकार कार्यालय में आये सुरेन्द्र कुमार, संजय यादव आदि से पूछताछ करने पर उनके द्वारा कार्यालय में खनिज के चालान जमा करने आये बताया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय मे संदिग्ध रूप से घूम रहे नीरज कुमार पाटकार, शिवनाथ सिंह, भैसोल एवं नरेन्द्र प्रताप से पूछताछ कर संलिप्त होने पर उनके विरुद्ध कठोर व विधिक कार्रवाई की जाएगी।