झांसी/चिरगांव। रविवार शाम झांसी-कानपुर हाईवे पर सेमरी टोल प्लाजा के आगे बरल गांव के पास गुटखा कारोबारी के मुंशी सर्वेश कुशवाहा से बाइक सवार दो बदमाश रुपयों से भरा बैग लूट ले गए। वारदात अंजाम देकर बदमाश झांसी की ओर भाग निकले। लूट की घटना से पुलिस अफसरों में खलबली मच गई। थोड़ी देर में एसपी आरए डा. अरविंद कुमार समेत कई अफसर वहां पहुंच गए। पुलिस ने नाकेबंदी कर तलाशी शुरू कराई। देर-रात तक हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कराई जाती रही। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस ने खंगाला लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। कई संदिग्धों को उठाकर पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है।
कोतवाली के सुभाषगंज के जुगयाना मोहल्ला निवासी विष्णु गुप्ता गुटका के नामी कारोबारी हैं। उनके यहां उरई निवासी सर्वेश कुशवाहा मुंशी है। झांसी समेत आसपास के जनपदों में वह तकादे की रकम वसूलने जाता था। सर्वेश ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर रक्सा निवासी विकास पाल के साथ कार से तकादे के लिए निकला था। उन लोगों ने पहले उरई एवं एट में व्यापारियों से पैसा लिया। इसके बाद झांसी में आकर पूंछ एवं समथर में कारोबारी पवन गुप्ता से तकादे की रकम ली। पूरा पैसा एक बैग में रखकर इसे देने वह झांसी आ रहे थे। शाम करीब 6:45 बजे जैसे ही वह लोग झांसी-कानपुर हाईवे के रास्ते सेमरी टोल प्लाजा के आगे बरल गांव के पास पहुंचे, पीछे से आई एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी कार रोक ली।
दोनों बदमाशों ने धमकाते हुए कार का दरवाजा खुलवाया। सर्वेश के हाथ से रुपयों भरा बैग छीन लिया। जान से मार डालने की धमकी देते हुए दोनों झांसी की ओर भाग निकले। करीब 45 मिनट बाद सर्वेश ने घटना की सूचना दी।
कारोबारी विष्णु गुप्ता भी आ गए। एसपी आरए एवं सीओ मोंठ अजय श्रोत्रिय ने मुंशी से घटना की जानकारी ली। बदमाशों की धर पकड़ के लिए नाकेबंदी करके चेकिंग शुरू कराई गई। एसपी आरए डा. अरविंद कुमार का कहना है कि बैग में कितनी रकम थी, यह बात सर्वेश नहीं बता सका है। इसकी जांच की जा रही है। सर्वेश के मुताबिक वारदात के बाद बदमाश झांसी की ओर जाते दिखाई दिए। सभी चेक प्वाइंट को अलर्ट कर दिया गया।
