one accused arrested while two others absconded In Firozabad who stole bikes and sold them at low prices

arrested, arrest demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बड़े पैमाने में चोरी के वाहन काटे जा रहे हैं। फरिहा थाना पुलिस ने वाहन चोर को बाइक के पार्ट्स सहित गिरफ्तार किया है। उसके दो साथी फरार हैं। फरार आरोपी रामगढ़ क्षेत्र के ही हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

फरिहा थाना पुलिस ने बाइक चोरी कर कटाई के बाद पार्ट्स बेचने वाले गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गैंग में कुल तीन लोग शामिल हैं। इनमें नारखी के गांगनी निवासी मटरू, बंबा चौराहा सैलई रोड निवासी राजेश और पप्पू कबाड़ी शामिल हैं। 

थाना प्रभारी उदयवीर मलिक ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मटरू चोरी की बाइकों की कटाई करता है। फरार आरोपी राजेश बाइकों की चोरी करता है। पप्पू कबाड़ी रामगढ़ क्षेत्र में चोरी की गईं बाइकों के पार्ट्स कटाई के बाद बेचता है। यह तीनों आरोपी एक लाख की बाइक की पांच चार से पांच रुपये में कर देते हैं।

रामगढ़ और रसूलपुर में संचालित होते हैं कबाड़खाने

रामगढ़ और रसूलपुर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कबाड़ की दुकानें संचालित होती हैं। इन क्षेत्र के कबाड़ियों के यहां से कई बाहर बाहरी जनपदों की पुलिस ने चोरी के वाहन बरामद भी किए हैं। थाना पुलिस को जानकारी होने के बाद इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। 

साथ ही स्क्रैप सेंटर की अनुमति उप संभागीय विभाग द्वारा दी जाती है। उप संभागीय विभाग के अधिकारियों की मानें तो बिना अनुमति के ही यह कबाड़ की दुकानें संचालित हो रही हैं। जहां पलक झपकते ही बाइक व कार की कटाई कर दी जाती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें