जालौन। स्टेट बैंक से रुपये निकालकर बाजार में खरीदारी कर रहे व्यक्ति की बाइक की डिकी से डेढ़ लाख रुपये चोरी कर लिए गए। मंगलवार को पीड़ित ने चौकी पुलिस से शिकायत की है। पुलिस बाजार में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम खकसीस निवासी रमेश कुमार पाराशर मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक में खेती के काम के लिए रुपये निकालने आए थे। दोपहर में स्टेट बैंक से रुपये निकालकर उन्होंने बाइक की डिकी में रख लिए। इसके बाद वह बाइक लेकर बाजार आ गए। बाइक बाजार में खड़ी कर वह सामान की खरीदारी करने लगे। किसी ने उनकी बाइक की डिकी खोलकर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये चोरी कर लिए। सामान खरीदने के बाद जब वह आए तो बाइक की खुली डिकी देखी। चौकी पुलिस बाजार में सीसीटीवी फुटेज खंगालकर डिकी से रुपये चोरी करने वालों को तलाशने का प्रयास कर रही है। (संवाद)