{“_id”:”673f85c2acc3b85736086464″,”slug”:”one-and-half-kilometer-road-was-taken-over-by-fraudsters-orai-news-c-12-knp1009-906713-2024-11-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: डेढ़ किमी. सड़क हजम कर गए घपलेबाज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

उरई। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की जांच के लिए शासन की तरफ से आई एसएलसी टीम ने जिले के दो मार्गों पर कराए गए काम की जांच की। इसमें सड़क की लंबाई कम पाई गई है। इन दोनों मार्गों पर कराए गए कार्यों में लाखों रुपये का वित्तीय गबन किया गया है।

शासन ने जिले में लोक निर्माण विभाग के कराए गए कार्यों की जांच के लिए एसएलसी टीम का गठन किया था। इसके मुख्य प्रभारी मुख्य अभियंता कानपुर परिक्षेत्र रविदत्त ने 11-12 नवंबर को जिले में प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए गए सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण भेपता संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया था। जिसमें लंबाई 3.850 किलोमीटर व स्वीकृत लागत 37 लाख थी।

वहीं, परेछा संपर्क मार्ग की स्वीकृत लंबाई 3.350 किलोमीटर और लागत 32 लाख थी। टीम में आए सहायक अभियंता ने दोनों मार्गों की लंबाई नापने पर 0.850 किलोमीटर से 0.35 किलोमीटर कम लंबाई पाई गई।

कागजों पर सड़कों का काम आठ नवंबर 2023 तक पूरा होना बताया गया था। जबकि इन मार्गों की पूरी लंबाई के मरम्मत का भुगतान अधिशाषी अभियंता एके सक्सेना, सहायक अभियंता क्षितिज विवेक, अवर अभियंता सुनील आनंद व सुनील कुमार की मिलीभगत से कर दिया गया। अब इन दोनों मार्गों की जांच में टीम ने बड़े पैमाने पर अनियमितता व वित्तीय गबन पाया गया। जांच टीम ने जब जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी मांगी तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।

मुख्य प्रभारी मुख्य अभियंता कानपुर परिक्षेत्र रविदत्त ने बताया कि जांच के बाद रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें