
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार की देर शाम तेज रफ्तार कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना में चालक समेत 6 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा टीम और स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को कुमारगंज के सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ अनमोल पाठक ने 35 वर्षीय युवक हीरालाल को मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सक ने कार में बैठे नन्हेलाल पुत्र रामफेर (52), अशोक गौतम (62) पुत्र रामलाल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। कार चालक अभिनव (37) व कार में बैठे विजय कुमार (40), निखिल (35) का इलाज अस्पताल में चल रहा है। कार सवार सभी लोग कानपुर से दोस्तपुर सुल्तानपुर एक सामाजिक कार्य में शामिल होने जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 87 के पास dh है। तेज रफ्तार इको कार का अचानक टायर फट गया और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सुरक्षा टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरीके से सभी घायलों को कार से निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज पहुंचाया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ अनमोल पाठक ने हीरालाल को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, गंभीर रूप से घायल नन्हेंलाल व अशोक कुमार को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। दोनों के सिर हाथ, पैर व सीने में गंभीर चोटें है। वही मामूली चोट खाए कार चालक अभिनव व कार में बैठे विजय, निखिल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।