कोंच। दीपावली का त्योहार करने बिहार से परिवार सहित कोंच आ रहे यात्री के बैग से एक लाख रुपये की नगदी पार हो गई। घर जाकर बै खोलकर देखा तो नगदी गायब थी। कोतवाली पुलिस का कहना है कि बिहार से आते समय रास्ते मे कहीं बैग से पैसा गायब हुआ।

कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यौना राजा निवासी सूरज कुशवाहा अपनी पत्नी उमादेवी बच्चे प्रदुम्न के साथ बिहार में पानी पूरी का धंधा करते है। दीपावली के त्योहार को लेकर अपने गांव आ रहे थे। रास्ते में बैग में पैंट की जेब में रखे एक लाख रुपये किसी ने पार कर दिए। सूरज अपने बच्चों के साथ जब घर पर पहुंचे और बैग खोल कर देखा तो पेंट सहित एक लाख रुपये की नकदी गायब थी। सूरज ने कोंच आकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूरज ने बताया कि वह शुक्रवार को 12 बजे बिहार से कानपुर के लिए ट्रेन से चले थे। कानपुर से रोडवेज बस से उरई पहुंचे और झांसी तिराहे से कोंच के लिए बस पकड़ी। बस में तीन युवकों ने उसका बैग उठाकर बस में रखवा दिया और वहीं बैठ गए। कुछ दूर चलने के बाद तीनों बस से उतर गए। सूचना पर सागर चौकी इंचार्ज दिलीप मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कोतवाल अजीत सिंह का कहना है कि बिहार से आते समय रास्ते में कहीं बैग से पैसा चोरी हुआ है। घटनास्थल भी वह सही से नहीं बता पा रहे है। कोंच कोतवाली क्षेत्र की घटना नहीं है।