झांसी-कानपुर राजमार्ग पर एक लेन आज से 30 अगस्त तक रहेगी बंद
ओवरलोड वाहनों से खराब हुईं बियरिंग, एक ही लेन से गुजरना होगा
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। झांसी-कानपुर राजमार्ग पर पारीछा प्लांट की रेल लाइन पर बना 45 साल पुराना फ्लाईओवर जर्जर हो गया है। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इसकी बियरिंग बदलने का काम शनिवार सुबह से करेगा। इसके लिए पुल की एक लेन को सुबह सात बजे से 30 अगस्त तक बंद रहेगी। दोनों ओर से आने वाले वाहनों की आवाजाही एक ही लेन से होगी।
झांसी-कानपुर रूट पर प्लांट के अंदर तक कोयला लाने के लिए रेलवे लाइन बिछी है। सन 1980 में झांसी-कानपुर राजमार्ग पर इसी लाइन पर फ्लाईओवर बनाया गया था। ओवरलोड वाहनों के गुजरने से फ्लाईओवर में लगे बियरिंग जवाब देने लगे हैं। पारीछा पुल के बियरिंग खराब होने से एक किलोमीटर तक रूट डायवर्ट कर एक ही लेन से वाहन निकलवाए जाएंगे। दिन-रात इस पुल से मोरंग, ईंट और गिट्टी के ओवरलोड डंपर और भारी वाहन बेरोकटोक गुजरते हैं। इससे पुल की बियरिंग जवाब दे गईं। झांसी से आने वाली लेन बंदकर रूट डायवर्ट कर दिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक तनवीर शेरावत ने बताया कि पुल में लगे बियरिंग की क्षमता 80 टन है, जबकि इस पर से 160 व इससे अधिक भार लादकर वाहन गुजर रहे हैं। दोगुने से अधिक भार गुजरने की वजह से बियरिंग खराब हुए हैं। शनिवार से मरम्मत शुरू होगी।
बियरिंग न बदलने पर यह होगा असर
बियरिंग के खराब होने से फ्लाईओवर की संरचना पर अधिक भार पड़ सकता है, जिससे दरारें आ सकती हैं, विकृति हो सकती है। इस कारण फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर सकता है या ढह सकता है।