One more arrested in Chhata's Virendra murder case

पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के छाता कोतवाली के गांव तरौली जनूबी में 19 जून की रात घर के बाहर सो रहे वीरेंद्र की एक थप्पड़ के गुस्से के बदल में ससुरालियों द्वारा किए गए हत्याकांड में शुक्रवार को पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की।

इंस्पेक्टर संजय त्यागी ने बताया कि महेश पुत्र राधेश्याम निवासी बवरोद, अछनेरा, आगरा को गोवर्धन चौराहा, छाता कस्बा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि महेश वीरेंद्र की पत्नी का चचेरा भाई है। 19 जून की शाम वीरेंद्र और उसकी पत्नी गुड़िया से उसका विवाद हो रहा था। महेश उसी समय बहन की ससुराल पहुंचा था। महेश ने वीरेंद्र का विरोध किया था।

वीरेंद्र ने उसको थप्पड़ मार दिया था। वह अपने गांव लौट गया था। वहां उसने खुद को पड़े थप्पड़ के बारे में जानकारी दी। इसी पर गुस्साए वीरेंद्र के ससुरालियों ने देर रात आकर हमला बोल दिया था।

वीरेंद्र की पत्नी गुड़िया और उसकी बहन कमलेश सहित प्रभू पुत्र बालकिशन उर्फ बालो निवासी बवरोद, अछनेरा, आगरा, सूरज पुत्र ऊधम सिह निवासी नौगांव, छाता, हेमंत उर्फ रोहित पुत्र हाकिम सिंह निवासी नौगांव, छाता, राहुल पुत्र बच्चू सिंह निवासी नौगांव, छाता, प्रदीप पुत्र कन्हैया निवासी नौगांव, छाता को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस प्रकरण में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। उनकी भी तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *