One patient died of asthma in Mainpuri while two referred to medical college as their condition worsened

अस्थमा
– फोटो : iStock

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में अस्थमा के मरीजों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार मरीजों की मौत हो रही है। रविवार को भी एक मरीज ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। सात मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। एक मरीज हालत बिगड़ने पर रेफर कर दिया गया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव हरचंदपुर निवासी 76 वर्षीय छत्रपाल सिंह को पिछले कुछ दिनों से अस्थमा के चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

छह बच्चों को भी सांस लेने में दिक्कत

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में रविवार को सात अन्य मरीजों को अस्थमा की दिक्कत के चलते गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। दो मरीज हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किए गए। छह बच्चे भी सांस लेने में दिक्कत के चलते उपचार के लिए पहुंचे। इन सभी को नेबुलाइज कराया गया। सीएसएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि छत्रपाल सिंह को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें