One person died and half dozen passengers injured in head-on collision between tempo and pickup in Mathura

सवारियों से भरी टेंपो और पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार को मैक्स पिकअप और टेंपो में आमने-सामने की भिड़त हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। साथ ही घायलों को अस्पताल भेजा। 

हादसा राया थाना क्षेत्र के बल्देव रोड पर सियरा गांव के पास शाम करीब पांच बजे हुआ। यहां एक टेंपो और सामने से आ रही मैक्स पिकअप में भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो सवार चरन लाल (35) निवासी इंद्रा आवास कालोनी की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन सवारियां घायल हो गईं।

थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि घायलों को अस्तताल पहुंचाया गया है। यहां शिवराज निवासी भैसारा की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। क्षतिग्रस्त टेंपो को सड़क से हटवाकर एक तरफ करवा दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *