{“_id”:”67b6ef990ccd74c20103f998″,”slug”:”one-person-died-in-jhansi-gursarai-police-station-area-suspected-to-be-a-heart-attack-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi: साले की मेहंदी की रस्म में जीजा की थमी सांसें; अचानक बेचैनी के बाद गिरे, हार्ट अटैक से मौत की आशंका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Dead body demo – फोटो : istock
विस्तार
झांसी के गुरसराय थाना इलाके में साले की मेहंदी की रस्म में जीजा की मौत हो गई। अचानक बेचैनी के बाद वे गिर पड़े, इसके बाद नहीं उठे। हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Trending Videos
शिवाजी नगर निवासी दीपक मिश्रा (33) रेलवे में कार्यरत थे। पिता शंकरदयाल मिश्रा के रेलवे से वीआरएस लेने पर उन्हें नौकरी मिली थी। गुरसराय के पठा गांव निवासी उनके साले की बृहस्पतिवार को शादी है, जिसमें शामिल होने के लिए वे मंगलवार को अपनी ससुराल पहुंच गए थे। बुधवार की शाम हंसी-खुशी के माहौल में मेहंदी की रस्म चल रही थी। इस दरम्यान परिवार के लोगों के संग दीपक ने डांस भी किया। इसके बाद सभी के साथ खाया। खाना खाने के बाद उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी और इसके बाद वे अचानक कुर्सी से गिर गए। परिजन आनन-फानन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय लेकर भागे। वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि मृतक दीपक अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। मृतक के दो बेटे शिब्बू और शिवांश हैं। उनकी मौत के बाद से शादी घर में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी कुमकुम पति को याद कर बार-बार बेसुध हो जा रही है। परिजन का कहना है कि उनके साले की विवाह की रस्म परिवार के चंद लोगों की मौजूदगी में बेहद सादगी से की जाएगी।