one person died while condition of companion critical Due to bike collided with divider Yamuna Expressway

Accident Demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार की सुबह बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि साथी गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। यहां हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। हादसा नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ।

थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 6 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया। यहां दो दोस्त सोनू पुत्र लल्लू व कन्हैया निवासी तालाबपुरा इटावा बाइक से नोएडा की ओर जा रहे थे। झपकी लगने के कारण माइल स्टोन 69 पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। 

इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। यहां डॉक्टर ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। कन्हैंया को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजन को सूचना दे दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *