One woman died and five injured in an accident in Gosaiganj in Lucknow.

– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


सुल्तानपुर हाईवे पर रविवार सुबह कबीरपुर गांव के पास बाइक सवार दम्पत्ति को तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, पिकअप सवार तीन मजदूर भी घायल हो गए। घायलों को पहले सीएचसी गोसाईंगंज फिर सिविल अस्पताल ले जाया गया। पिकअप चालक मौके से भाग निकला।

प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक रविवार सुबह लखनऊ के फैज़ुल्लागंज निवासी सुनील कुमार (40) अपनी पत्नी सुनीता (37) को लेकर बाइक से वापस घर जा रहे थे तभी कबीरपुर के पास पिकअप डाला ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। पिकअप की टक्कर से सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पति सुनील गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसे पुलिस ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया।

ये भी पढ़ें – अखिलेश यादव बोले: 2027 का चुनाव जीतना है लक्ष्य, संसद से ना रहें गैरहाजिर, जनता के दुख में खड़े हों

ये भी पढ़ें – चुनाव 2024: रायबरेली की बड़ी जीत ने बढ़ाई राहुल की चुनौती, संगठन की मजबूती और वादों पर खरा उतरने की जिम्मेदारी

हादसे के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार मजदूर रमेश, फकीरे और मूनमून भी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए गोसाईगंज सीएचसी लाया गया। जहां से तीनों घायलों को सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *