{“_id”:”6884dced416cc89972080ce7″,”slug”:”online-dl-system-will-rectified-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1310531-2025-07-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: एआरटीओ खोजेंगे ऑनलाइन डीएल व्यवस्था की खामियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस में खामियों को तलाशने की जिम्मेदारी एआरटीओ को सौंपी जाएगी। जो कमियों की जानकारी परिवहन आयुक्त को देंगे, जिसके बाद विभाग एनआईसी के साथ मिलकर खामियों को दूर करेगा।
गत दिवस देवा रोड स्थित एआरटीओ में दलाल ने आवेदका का लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) की मदद से बनाए गए वीडियो के जरिए बनवाया। हालांकि अफसरों ने वीडियो पर मौजूद वाटरमार्क देखकर मामला पकड़ लिया। इससे पूर्व फतेहपुर के आवेदक की एप्लीकेशन में आवेदक व पिता का नाम गलत भर दिया गया था। मृतकों का डीएल बनवाने से लेकर कई खामियां उजागर हो चुकी है। इन मामलों को केंद्र में रखते हुए परिवहन आयुक्त ने व्यवस्था को सुधारने के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। परिवहन विभाग मुख्यालय की ओर से लखनऊ सहित प्रदेश के सभी एआरटीओ को लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस की कमियों को पकड़ने के लिए जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वे कमियों की सूची बनाकर परिवहन विभाग को केस सहित भेजेंगे। इसके बाद विभाग ऑनलाइन व्यवस्था को देख रही एनआईसी से मिलकर कमियों को दूर करेगा।