संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 10 May 2025 11:23 PM IST

Only 29 units of blood available in the blood bank

जिला अस्पताल में बनी ब्लड बैंक।


loader

Trending Videos



कासगंज।ब्लड बैंक निगेटिव ब्लड ग्रुपों की कमी से जूझ रही है। वर्तमान में मात्र 29 यूनिट रक्त ही ब्लड बैंक में उपलब्ध है। इनमें से निगेटिव ग्रुपों की मात्र दो यूनिट है। आपात स्थिति होने पर मरीजों को रक्त की कमी की वजह से दिक्कत हो सकती है। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से बाैखलाए पाकिस्तान द्वारा किए गए पलट वार से युद्ध के हालत बने हुए हैं। इन हालात को देखते हुए शासन से स्वास्थ्य तैयारियों पर पूरा जोर दिया जा रहा है। ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर रक्त की दिक्कत न हो, लेकिन वर्तमान में ब्लड बैंक में रक्त की काफी कमी है। मात्र 29 रक्त ही इस समय ब्लड बैंक में मौजूद है। इनमें से निगेटिव ग्रपों की दो यूनिट है। शेष 27 यूनिट पॉजीटिव ग्रुपों की हैं। जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के आपरेशन भी होते हैं। जिसमें प्रतिदिन ही कई यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे युद्ध की वजह से यदि आपात स्थिति सामने आई ताे ब्लड बैंक से खून मिलना मुश्किल हो जाएगा।

Trending Videos

ब्लड बैंक में इतने यूनिट बचा खून

ब्लड ग्रुप- मौजूद यूनिट

ए पॉजिटिव – 6

ए नेगेटिव – 0

बी पॉजीटिव – 6

बी नेगेटिव – 1

एबी पॉजिटिव – 7

एबी नेगेटिव – 0

ओ पॉजिटिव – 8

ओ नेगेटिव 1

पीआरबीसी – 5 इसमें से प्लेटलेट्स निकले हुए हैं।

एफएफपी 124



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *